पति पर उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज तो दबंग पहुंचा महिला के घर मुकदमा लो वापस नहीं तो देख लेने की दी धमकी,
शाहजहांपुर।जहां योगी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करतीं हैं महिलाओं की सुरक्षा के तमाम बादे करती है वहीं शाहजहांपुर के थाना पुवायां के मोहल्ला गढ़ी हरदयाल कूचा की शिखा अग्निहोत्री ने बताया है। उनकी शादी 9 दिसम्बर 2023 को हिन्दू रीति रिवाज से उमेश बाबू पांडे लोदीपुर से हुई थी, महिला शिखा अग्निहोत्री ने यह भी बताया है। शादी के बाद उनको पता चला की उनका पती किसी दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हैं जब महिला ने इसका विरोध किया तो महिला के पति व उसकी मां ने दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया महिला शिखा अग्निहोत्री का कहना है वह अपने पति के साथ कुछ महिने ही साथ रह पाई थी।फिर उसके बाद महिला ने दहेज प्रथा का मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराया। जब मुकदमे की जानकारी महिला के पति उमेश बाबू पांडे वह उनकी मां रेखा पांडे को हुई तो महिला के घर पुवायां 20 मार्च को सुबह रेखा पांडे व दबंग प्रेम शंकर मिश्रा तमंचा लेकर व दो अन्य साथियों के साथ महिला से कहा जो मुकदमा दहेज प्रथा का चल रहा है।उसे वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे जब महिला ने इसका विरोध किया तो मोहल्ले वालों के आ जाने पर दबंग लोग वहां से भाग गए पीड़ित महिला ने उसी वक्त 112 पर पुलिस को सूचना दी महिला का कहना है पुवायां पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी तो वह शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक से 21 मार्च को शिकायत कर नया की मांग की है ।। UP Police Suresh Kumar Khanna DM Shahjahanpur Archna Verma Shahjahanpur Police