आर स्टीफन
स्टेट हेड
छत्तीसगढ़ चिरमिरी
नगर पालिका निगम के दुकानदारों को तहसीलदार द्वारा दिया गया नोटिस
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के के बड़ा बाजार चिरमिरी में नगर पालिका निगम चिरमिरी द्वारा बनाई गई दुकान जिसे निगम द्वारा शरद जैन एवं कुलदीप सलूजा के नआम से आमंत्रित है जो प्रत्येक महीना₹900 किराया निगम द्वारा निर्धारित जमा करते आ रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल बड़ा बाजार चिरमिरी से जुड़ी हुई दुकान होने के कारण उन्हें हटाने का और अवैध निर्माण का नोटिस शेखर मिश्रा तहसीलदार द्वारा मिला है जिसके संबंध में बड़ा बाजार व्यापारी ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार से इस संबंध में बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि जो अवैध और सरकार द्वारा निर्मित की गई दुकान हैं उसे तोड़ा जाएगा हटाया जाएगा जिसको लेकर स्थानीय व्यापारी काफी आक्रोशित है क्योंकि काफी लंबे समय से यहां व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं अगर उन्हें हटाया जाता है तो उनकी जमी जमाई दुकान प्रभावित होगी और उनका व्यापार ठप हो जाएगा इस संबंध में बड़ी बाजार व्यापारिक और नागरिकों ने मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदीप सलूजा एवं नाथू सिंह परमार ने मीडिया को इन दुकानों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए व्यापारियों की समस्या और उनके व्यापार के बारे में मीडिया के माध्यम से बताने की कोशिश की इस संबंध में हमने जब तहसीलदार से पूछने की कोशिश की तो उन्होंने गोल मटोल बात करते हुए कहा कि मुझे अधिकार नहीं है मीडिया को जानकारी देने का यह तो हम लोग का रोजमर्रा का काम है जहां कुछ लोग इस हवा दे रहे हैं जिसके चलते यहां लोग आए हुए हैं जबकि दो दुकान को हटाने की बात चल रही है इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी ना देते हुए अपने उच्च अधिकारियों पर जानकारी देने के लिए टाल दिया जनता जानना चाहती है की नगर पालिका निगम चिरमिरी द्वारा जिन दुकानों को आमंटन किया गया था जिसका निमित्त किराया भी व्यापारियों द्वारा दिया जा रहा है उसके बाद उन्हें हटाने का क्या उचित है जिसके चलते बड़ा बाजार जो चिरमिरी क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक केंद्र कहलाता है जहां से दुकान हटाना व्यापारियों के पेट में लात मारने के बराबर है जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है और जनता भी क्योंकि काफी समय से लोग व्यापार करते आ रहे हैं ऐसे में उनका व्यापार हटाना या उन्हें दूसरे जगह स्थापित करना उनके लिए काफी परेशानी का कारण बन सकता है देखना तो यह है कि इन व्यापारियों की समस्या को डबल इंजन की सरकार और क्षेत्र के विधायक इस समस्या को कैसे सुलझाते हैं जबकि व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है