Type Here to Get Search Results !

ब्लॉक प्रमुख के बैनर से विधायक का फोटो गायब बना चर्चा का विषय ।

 ब्लॉक प्रमुख के बैनर से विधायक का फोटो गायब बना चर्चा का विषय ।

़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़

निगोही शाहजहांपुर। क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख होली के शुभ अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं बैनरलगे हुए है।

उनके बैनर पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के फोटो सहित पीलीभीत के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के फोटो लगे हुए हैं।

लेकिन क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा का फोटो बैनर से गायब है जिसके चलते क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और उसे बैनर को ब्लॉक प्रमुख भानु प्रताप सिंह अपनी आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

गौरतलब  है कि क्षेत्र में पार्टी  दो गुटों में बटी हुई नजर आ रही है। जिसका खामिया  आगामी विधानसभा में भाजपा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

बताते चलें क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कद्दावरनेता रोशन लाल वर्मा

ने पाला बदलते ही  भाजपा से टिकट लेकर आई प्रथम महिला सलोना कुशवाहा ने

विधानसभा का चुनाव श्री वर्मा को हरा दिया  जिसके चलते क्षेत्र में महिला के नाते उनका हाई कमान से लेकर क्षेत्र में

कद बढ़ा। राजनीतिक विशेषज्ञ को मानना है आगामी विधानसभा 2027 में ब्लॉक प्रमुख भानु प्रताप सिंह बीजेपी पार्टी से तिलहर विधानसभा के लिए प्रबल दावेदारी कर रहे हैं।

जिसके चलते उन्होंने क्षेत्रीय विधायक का बैनर पर फोटो लगाना मुनासिब नहीं समझा। क्षेत्र में पार्टी के दो खेमों में बटी हुई है। इससे पहले भानु प्रताप सिंह कटरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। इन तमाम अटकलें के बीच गांव गलियारों तिराहे चौराहाओ पर चर्चाओं को बाजार गर्म है।