सुपौल सांसद एवं लोक सभा में जनता दल(यू) के नेता श्री दिलेश्वर कामैत ने संसद सत्र के दौरान आज दिनांक 20 मार्च 2025 को माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर सुपौल संसदीय तथा कोशी सीमांचल क्षेत्र की जनता के हित में गाड़ी संख्या 05577 / 05578 सहरसा वाया सुपौल दरभंगा आनंद विहार गरीब रथ, गाड़ी संख्या 12567 / 12568 (05569 / 05570) तथा सहरसा अमृतसर जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस (14603 /14604 )का स्थायी रूप से नियमित परिचालन करने हेतु पत्र के माध्यम से आग्रह किया, माननीय रेल मंत्री जी ने सभी तीनो गाड़ियों के यथाशीघ्र स्थायी रूप से नियमित परिचालन करने की सहमति जताते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को निदेश दिया , माननीय सांसद ने सुपौल संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता के तरफ से माननीय रेल मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया I#apnamor# viral