*👉कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में फजलगंज स्थित शताब्दी ट्रैवल्स कंपनी का नया कारनामा..!*
*विषय...*
*👉दिल्ली से कानपुर आते समय शताब्दी बस से महिला के लाखों की ज्वैलरी हुई गायब...*
*👉महिला द्वारा जब शताब्दी ट्रेवल्स के संबंधित लोगों को वाक्या बताया तो उक्त लोगों ने की अभद्रता...!*
*👉महिला अपने पारिवारिक कार्यक्रम में परिवार के साथ गई हुई थी दिल्ली, वापस आते समय शताब्दी बस में सीटों से ज़्यादा भरी हुई थी सवारियां*
*महिला ने कुछ संदिग्ध लोगों की बस चालक और कर्मचारियों से मिलीभगत होने की जताई है आशंका*
*👉वहीं पीड़ित महिला ने अपनी ज्वैलरी चोरी की जानकारी शताब्दी बस दफ़्तर में की तो महिला के साथ की गई अभद्रता*
*👉महिला ने अपने पति के साथ जाकर शताब्दी बस दफ़्तर में मैनेजर से की शिक़ायत तो मैनेजर और कर्मचारियों ने महिला और उसके पति से अभद्रता कर की मारपीट..!*
*👉फजलगंज थाना स्थित क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज़ कर कार्यवाही करने को बताया..!*