आर स्टीफन
स्टेट हेड
छत्तीसगढ़ चिरमिरी
खान दुर्घटना में श्रमिक की चोट लगने से हुई मौत
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी क्षेत्र की एनसीपीए कॉलोरी की महेश इंक्लिन सिम 5 जिसे R6 खदान भी कहते हैं जहां आज दोपहर 1:45 बजे LHD ऑपरेटर रामचंद्र पिता साडा LHD मशीन से खदान के अंदर कोयला उठा रहा था तभी पीछे से रूप बोल्ड का रोड गले के पीछे घुस जाने के कारण उसके गर्दन में गंभीर चोट आई जिसे देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार कर खदान से बाहर निकाला गया और रीजनल अस्पताल गोदरी पारा भेज दिया गया जहां से डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इसकी हालत देखते हुए अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत होने की खबर मिल रही है यह खबर मिलते ही प्रबंधक इस घटना की बारीकी से छानबीन करने में लग गया है की असली दुर्घटना की वजह क्या है