Type Here to Get Search Results !

नहीं हुई शादी तो OYO में 'नो-एंट्री', नए साल पर कंपनी ने बदला नियम...*

 *


✡️नहीं हुई शादी तो OYO में 'नो-एंट्री', नए साल पर कंपनी ने बदला नियम...*


OYO कंपनी ने नए साल पर नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत अब अनमैरिड कपल को OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है

Tags