*ब्रेकिंग बस्ती...........*
मनरेगा योजना को बनकटी बलॉक में तार तार कर रहे जिम्मेदार।
चेनुआ मेहरई में मजदूरों के हक पर दिन दिहाड़े डाका डाल रहा है भ्रष्टाचारी प्रधान।
72 मजदूरों के नाम से लग रही है फर्जी हाजिर,धरातल पर एक भी नही दिखे मजदूर।
उत्तर प्रदेश सरकार के जीरो ट्रांसलेंस नीति को जमकर पलिता लगा रहा है भ्रस्टाचारी प्रधान।
सचिव ,रोजगार सेवक ,जेई,टीए, तकनीकी सहायक के मिली भगत से जमकर प्रधान सरकारी धन का कर रहा है बंदरबांट।
धरातल पर पहुँचने से पहले धरासाई हुई मनरेगा योजना,मजदूरों के हक पर प्रधान की पड़ गई अमावस वाली छाया।
बनकटी ब्लॉक के चेनुवा मेहरई ग्रामपंचायत में मनरेगा में मची लूट,कागजो में चल रहा है मनरेगा।
बनकटी विकास खण्ड के चेनुवा मेहरई ग्रामपंचायत से जुड़ा है पूरा मामला।