*कप्तानगंज खण्ड विकास अधिकारी को अलग पहचान दे रहीं परिसर में पड़ी " दबंग " ब्राण्ड की बोतलें*
-शाम के समय की ब्लाक के स्थिति को बयाँ कर रही दबंग बोतलें
बस्ती संवाददाता- कप्तानगंज ब्लाक परिसर में पड़ी दबंग ब्राण्ड के शराब की बोतलें चर्चा का विषय बनी हुई हैं । खण्ड विकास अधिकारी आवास से चन्द मीटर दूरी पर फेंकी गयी शराब की बोतलें यह बयाँ कर रही हैं कि शाम को ब्लाक परिसर का माहौल कुछ बदला - बदला सा रहता है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार कप्तानगंज ब्लाक परिसर में बी0डी0ओ0 आवास से मात्र चन्द मीटर दूरी पर फेंकी गयी दबंग ब्राण्ड के शराब की बोतलें चर्चा का विषय बनी हुई हैं । शराब की पड़ी हुई बोतलें इस बात की तरफ स्पष्ट रूप से इशारा कर रही हैं कि ब्लाक परिसर सुरक्षित नहीं है बल्कि शराबियों ने ब्लाक परिसर को अपने कब्जे में कर रखा है और शाम होते ही ब्लाक परिसर का माहौल कुछ बदला - बदला सा रहता है । स्वच्छता के श्लोगान से ब्लाक परिसर सजा हुआ है परन्तु परिसर में स्वच्छता दूर -दूर नहीं दिखायी पड़ती है जिसका परिणाम है कि ब्लाक परिसर में गंदगी भरी पड़ी है
।