*भगत सिंह शाखा मदनापुर खण्ड सरस्वती शिशु मन्दिर मदनापुर में सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।*
समरसता के पर्व मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी सहभोज व खो खो एअर गन प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरस्वती शिशु मन्दिर मदनापुर में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री मान दीपक कटियार खण्ड कार्यवाह मदनापुर ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की महत्ता को बताते हुए कहा कि यह पर्व तमसो मा ज्योतिर्गमय का पर्व है। हमारी प्रकृति ही हमें जीवन देती है। इस पर्व पर प्राकृतिक परिवर्तन होता है सूर्य उत्तरायण आने से चहुं ओर उल्लास और उमंग का वातावरण होता है। हम सभी साथ साथ मिलकर आपसी द्वेष भाव की भूलकर खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम मनाते हैं। कार्यक्रम के अन्त में श्री मान ओमेंद्र जी जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख परशुरामपुरी जी ने भी इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छः उत्सवों में यह प्रमुख उत्सव है । रेवड़ी, मूंगफली, खिचड़ी सहभोज आदि से मिलजुल रहने की प्रेरणा मिलती है। हम सब आपस में प्रेम पूर्वक मिलजुलकर रहें। ऐसी मंगलकामना करता हूं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड मदनापुर सह खण्ड कार्यवाह अभिषेक सिंह प्रचार प्रमुख मनोज जी मण्डल अध्यक्ष विजय चौहान विश्राम मौर्या रंजीत कटियार वन्टी मौर्या दीपक पाठक बलवीर जी सुनील जी रामलखन शर्मा नीरज जी राहुल जी व विद्यालय के भैया बहन व अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट