Type Here to Get Search Results !

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दंपति घायल


परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों पक्षों में समझौता



। खुटार के गांव ढकना लहिया निवासी सुशांत मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसके बड़े भाई सूरज बाइक से पूरनपुर की ओर से वापस अपने घर लौट रहे थे। साथ में उनकी पत्नी रीतू थी। मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे पूरनपुर रोड पर गांव हिटौटा ईंट भट्ठे के पास तेज और लापरवाही से आ रही एक आर्टिका कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों  लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घायलों को खुटार निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। उधर, प्रांत उत्तराखंड के धारचूल्हा निवासी कार सवार व्यक्ति ने बताया कि वह आर्मी में है और लखनऊ के गोमतीनगर में रहते है। मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। इधर, हादसे के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में समझौता की बात चल रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट