#शाहजहांपुर
***विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हनुमत नगर द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।***
शाहजहांपुर। मकर संक्रांति सामाजिक समरसता के पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हनुमत नगर शाहजहांपुर द्वारा खिचड़ी भोज का किया आयोजन। महानगर अभिनव ओमर व महानगर मंत्री अशनील ने श्री राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर खिचड़ी भोज का प्रारंभ किया। खिचड़ी भोज में सैकड़ो श्रद्धालुओं का भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम में महानगर सह मंत्री धर्मेंद्र सिंह,सत्संग प्रमुख रमेश कोरी,बजरंग दल सहसंयोजक हर्षित गुप्ता,अनुभव गुप्ता,कुणाल राठौड़,गोपाल प्रजापति,दीपक सक्सेना,गगन गोयल,प्रियांशु प्रजापति,मोहित कन्नौजिया,अनुज यादव,चेतन,लकी शर्मा,मयंक शर्मा,गोलू राजपूत,गोलू प्रजापति,गणेश प्रजापति,विकाश सक्सेना,क्षितिज त्रिवेदी,जय प्रजापति,रितिक प्रजापति,नितिन प्रजापति,अमन प्रजापति,आयुष,विपिन प्रजापति,लालमन वर्मा,अनमोल शर्मा,उदित गुप्ता उर्फ नमन आदि कार्यकर्ता सहयोगी के रूप में सम्मिलित रहे।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट