*ब्रेकिंग न्यूज़/बस्ती उ० प्र०*
*बसडीला में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, अधिकारी/कर्मचारी अनजान या फिर जानबूझकर चुप्पी?*
पुरानी फोटो से लगाया जा रहा है अटेंडेंस, प्रतिदिन 134 मजदूरों की लगाई जा रही है फर्जी हाजिरी
*दो परियोजनाओं पर चल रहा है कार्य नहीं दिख रहे एक भी मजदूर।*
घनश्याम पांडे के चक्र से छनवतिया सरहद तक कृषि कार्य हेतु चकमार्ग और दूसरा राधेश्याम के चक्र से भट्ठा तक कृषि कार्य हेतु चक मार्ग।
*एक चक मार्ग पटाई के नाम पर रोटावेटर से हल्का सा जुतवा दिया गया है घास फूस चक मार्ग पर आराम से दिख जाएंगे*
जिस स्थान से खड़ा होकर फोटो मोबाइल पर अपलोड किया गया है उस गूगल लोकेशन पर जा कर फोटो लेने पर नहीं दिखता कोई कार्य
*इन दो परियोजनाओं पर 31,758 रुपए प्रतिदिन प्रधान एवं कर्मचारी मिलकर सरकार को लगा रहे हैं चूना।*
अब तक सरकार को कई लाख रुपए का लगा चुके हैं चूना, भ्रष्टाचार के चलते गरीब मजदूर कर रहे हैं त्राहि
*पूरा मामला विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के ग्राम पंचायत बसडीला का है।*