*बड़ी खबर लखनऊ से*
*रिटायर्ड फौजी ने नाका पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप।*
*रमजान, गुरफान और इस्लाम ने पुलिस से मिलकर जबरन किया फौजी के घर पर कब्जा।*
80 साल के बुजुर्ग के साथ नाका पुलिस ने की बदसलूकी। पुलिस पर लगाया 15 लाख घूस लेने का आरोप।
अतिरिक्त थाना प्रभारी नाका हिंडोला नीलम पांडे को मामले की जानकारी ही नहीं है। उल्टा मीडिया से पीड़ित का नाम पूछ रही हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस।
*बड़े अधिकारी मामले को संज्ञान में लें,और बुजुर्ग को न्याय दिलाने में मदत करें।*