Type Here to Get Search Results !

नियम विरूद्ध मानचित्र स्वीकृत कराकर करोडों रूपये की हेरफेर* **********

 *नियम विरूद्ध मानचित्र स्वीकृत कराकर करोडों  रूपये की हेरफेर*

*******************************



लखनऊ। जिला पंचायत लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि0 के साथ मिलकर नियम विरूद्ध तरीके से जिला पंचायत लखनऊ से मानचित्र स्वीकृत कराकर अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा है 



 ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि0 निदेशक इरफान अब्बासी पुत्र अबरार हुसैन एक संगठित गिरोह चलाते है। जिनके द्वारा गोसाईगंज व आस पास की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए जमीनों की प्लाटिंग का प्रलोभन देकर फसाया जाता है और उनकी जमीनों को औने पौने दामों पर हडप लिया जाता है।


यह कि ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि० निदेशक इरफान अब्बासी के खिलाफ थाना गोसाईगंज, लखनऊ में अपराध संख्या 0184 / 2022 धारा 506, 471, 468, 467, 420, 419 व थाना गोसाईगंज में अपराध संख्या 0287 / 2022 धारा : 471, 468, 467, 420, 419 व थाना विकास नगर लखनऊ में अपराध संख्या अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 0267 / 2022 धारा :


निवारण अधिनियम,1989) (संशोधन 2015 ) के अन्तर्गत 3 (1) (घ), 3 (1) (द), 506, 504. 452 420 406 एतं OTTEIT में अपराध संख्य निवारण अधिनियम, 1989 ) (संशोधन 2015 ) के अन्तर्गत 3 (1) (घ) 3 (1) (द), 506, 504, 452, 420, 406 एवं थाना गोमतीनगर, लखनऊ में अपराध संख्या 0313/2023 धारा : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण अधिनियम, 1989 ) (संशोधन 2015 ) के अन्तर्गत 3 ( 2 ) (va), 504, 323 दर्ज है जो कि अधिक्तर मामालों में जमीन की धोखाधडी व पैसे हडपे के मामले दर्ज हुए है।


 कार्यालय जिला पंचायत लखनऊ के पत्रांक संख्या 562 / मानचित्र/जि0पं0/2024-25 दिनॉक 19.09.2024 के द्वारा ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि0 के मानचित्र की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें आई0आर0सी0 73–2020 की गाईड लाइन के अनुसार मुख्य मार्ग से प्लाटिंग स्थल तक पहुँच मार्ग की चौडाई 25 मी0 होनी चाहिए परन्तु ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि० के द्वारा स्वीकृत मानचित्र में उक्त पहुँच मार्ग की चौडाई को मानचित्र में न दर्शाते हुए मानचित्र को मोटी रकम देकर स्वीकृत कराया गया है ।


जिला पंचायत लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अनैतिक तरीके से कार्य करते हुए शासनादेश की अवहेलना करते हुए उक्त मानचित्र की स्वीकृति प्रदान की गई है।


मुख्य सडक से उक्त अवैध प्लाटिंग स्थल तक पहुँच मार्ग की चौडाई नियमानुसार न होने से उक्त अवैध प्लाटिंग में लोगों को भविष्य में अत्याधिक कठिनाईयों का सामना करना पडेगा ।


कार्यालय जिला पंचायत लखनऊ के पत्रांक संख्या 562 / मानचित्र/जि0पं0/2024-25 दिनॉक 19.09.2024 के द्वारा ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा०लि० के मानचित्र स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें क0सं0 01 से 33 तक अंकित शर्तो का पूर्णतः अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों थी जिसका अनुपालन आज तक नही कराया गया है।


उ०प्र० क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 ( यथासंशोधित 1994 ) की धारा 239 ( 2 ) में प्रदान अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए जिला पंचायत लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण को नियंत्रित एवं विनियमित करने हेतु मानचित्र उपविधि विज्ञप्ति संख्या 3315 / 21ए- 06/2021-22 गजट दिनॉक 07 जनवरी 2023 का दुरूपयोग करते हुए ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि० के मानचित्र की स्वीकृति प्रदान की गई है।


सरकार के द्वारा लखनऊ को SCR यानी राज्य राजधानी क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके अनुसार लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों का विकास महानगरों की तर्ज पर करना प्रस्तावित है । परन्तु ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि0 के द्वारा आई0आर0सी0 73-2020 की गाइड लाइन की अवहेलना करते हुए मुख्य मार्ग से प्लाटिंग स्थल तक पहुँच मार्ग की चौडाई 25 मी0 से कम होते हुए भी जिला पंचायत लखनऊ से मानचित्र स्वीकृत कराके अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है।


मुख्य मार्ग से प्लाटिंग स्थल तक पहुँच मार्ग की चौड़ाई 25 मी0 से कम होने पर उक्त प्लाटिंग स्थल पर भविष्य में रहने वाले लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पडेगा। चार पहिया वाहनों का जाम सदैव लगा रहेगा ।


ग्राम समाज के नक्शे में पहुँच मार्ग से उक्त प्लाटिंग स्थल तक की रोड की चौडाई मात्र 8 फिट की है। नक्शा संलग्न है।


 ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि0 के द्वारा जिला पंचायत से स्वीकृत मानचित्र से भिन्न मानचित्र आम जनमानस को दिखाकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है । मानचित्र संलग्न है ।


अवैध प्लाटिंग पर स्टेट बैंक आफ इंडिया गोसाईगंज के द्वारा लोन भी दिया जा रहा है जो भारतीय रिर्जव बैंक की दिशा निर्देशों के अनुरूप नही है ।


 जिला पंचायत लखनऊ के पत्रांक संख्या 562 / मानचित्र / जि0पं0 /207 1-25 दिनाँक 19.09.2024 के अवैध प्लाटिंग पर बक  भी दिया जा रहा है जो भारतीय रिर्जव बैंक की दिशा निर्देशों के अनुरूप नही है । प्रचार प्रसार सामग्री संलग्न है ।


अतः आप से अनुरोध है कि जिला पंचायत लखनऊ के पत्रांक संख्या 562/मानचित्र / जि0पं0 / 2024-25 दिनॉक 19.09.2024 के द्वारा ग्रीन स्टोन बिल्डवेल प्रा० लि0 के स्वीकृत मानचित्र को तत्काल निरस्त करने का प्रभावी आदेश सक्षम प्राधिकारी को देवे एवं उक्त मानचित्र स्वीकृति की संस्तुति करने वाले प्रत्येक कर्मचारी एव अधिकारी के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्यवाही सम्पादित करने करने की शिकायत दर्ज कराई गई।