ग्राम पंचायत सैदीपुर विकासखंड नकहा में मनरेगा योजना में अपने चाहेतों की हाजरी लगते हैं प्रधान

India100news
0


ग्राम पंचायत सैदीपुर विकासखंड नकहा में मनरेगा योजना में अपने चाहेतों की हाजरी लगते हैं प्रधान 


विकास खंण्ड नकहा की ग्राम पंचायत सैदीपुर मे विकास के नाम पर खानापूर्ति


कच्ची सड़कों पर हर रोज दर्जनों की तादात में मजदूरो की हाज़री लगाई जाती है लेकिन कार्य नहीं होता है। 


जो कच्ची सड़के पटाई गई हैं उन पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई है जो की सड़क के गड्ढे  बयां कर रहे हैं


ग्राम पंचायत अटकोहना  विकासखंड नकहा  में इंटरलॉकिंग निर्माण कराया गया  है सैदीपुर प्रधान के द्वारा कराया गया है बड़ी बात तो यह है की दूसरी ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कैसे कराया गया



 जिसमें पीला ईट और घटिया क्वालिटी की सीमेंट लगाई गई हे





विकासखंड नकहा के ग्राम पंचायत सैदीपुर में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्य में प्रधान अपने चाहतों की लगते हैं हाजिरी


 विकासखंड नकहा की कई ग्राम पंचायतों में खुले आम हो रहा भ्रष्टाचार 


जबकि एक तरफ सरकार द्वारा चलाया जा रहा भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान वहीं दुसरी तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला। रोज़गार सेवक मनरेगा मे जमकर भ्रष्टाचार करता है 


जेई और सचिव की लापरवाही दिखाई देती है 


अब देखना यह होगा कि खंण्ड विकास अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

10/related/default