*आंगनबाडी़ केन्द्रो पर वजन मशीन, बर्तन सेट, ईंधन, इन्फौन्टोमीटर, स्टेडियो मीटर आदि बाल विकास परियोजना विभाग को कराया गया उपलब्ध।*
*डुमरियागंज*- जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत डुमरियागंज सीमांतर्गत संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर वेट मशीन वयस्क, बेबी वेट मशीन, बर्तन सेट, ईंधन, इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर का वितरण अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान द्वारा बाल विकास परियोजना डुमरियागंज के बाबू अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं बाल विकास परियोजना भनवापुर की मुख्य सेविका मंजू देवी को उपलब्ध कराया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा सामग्रियों को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित करने हेतु कहा गया। इस मौके पर नगर पंचायत डुमरियागंज के लिपिक हसन ताकीब रिजवी, महंत मिश्रा, अर्पित द्विवेदी, जानेसार रिजवी, राजेश जायसवाल, रजनीश, शिवा, प्रदीप, मोहम्मद तथा बाल विकास परियोजना भनवापुर की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अलका वर्मा, बाल विकास परियोजना डुमरियागंज के कर्मचारी अनिल, अभिषेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।