भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है बिकास खंड इटवा में मनरेगा योजना।*

India100news
0


*भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है बिकास खंड इटवा में मनरेगा योजना।*

*मनरेगा बना लूट खसोट का जरिया, प्रधान व सचिव निभा रहे हैं महती भूमिका।*

इटवा ब्लॉक भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है यहां आए दिन किसी न किसी ग्राम पंचायत से शिकायतें मिल रही हैं कि बिना काम किये या फिर पूर्व में हो चुके कार्यों पर अभी भी मास्टर रोल भरा जा रहा है ताजा मामला इटवा विकासखंड के ग्राम पंचायत इन्द्री ग्रांट का है जहां पर भ्रष्टाचार की सीमा पार करने का प्रयास किया जा रहा है कई दिनों से प्रधान ग्राम सचिव और  की मिली भगत से फर्जी मास्टर रोल भरा जा रहा है

*ग्राम पंचायत इन्द्री ग्रांट में 01 अदद् वर्क आईडी पर 50 श्रमिकों का मास्टर रोल जारी है।*

01-आईडी सं0-315...2068/LD/ 9584...7574 पीवी के भीटे से  बगुलहवां सरहद तक चक रोड पर मिट्टी पटाई कार्य। 

 आज न्यूज़ टीम की पड़ताल में पाया गया कि पीवी के भीटे से  बगुलहवा सरहद तक दूर दूर तक कहीं एक भी श्रमिक  काम करते हुए नहीं पाए गए । 

सूत्रों से ज्ञात हुआ कि  इस साइट पर विगत कई दिनों से लगातार फर्जी हाजिरी भरा जा रहा है। 

*यहाँ पर 50 श्रमिकों का फर्जी मास्टर रोल भरकर 11850 रूपये प्रतिदिन सरकारी धन का दुरूपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है।* 

 स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में इस समय कहीं कोई भी कार्य मनरेगा के अन्तर्गत नहीं चल रहा है प्राथमिक विद्यालय भीटे से बगुलहवा सरहद तक चक रोड पर कोई दिनों पूर्व काम हुआ है लेकिन अब भी मनरेगा श्रमिकों का फर्जी हाजिरी भरा जा रहा है। पंचायत भवन भी बना है लेकिन उस का लाभ नहीं मिल रहा है अधिकतर समय बन्द ही रहता है, केवल सामुदायिक शौचालय ही खुल रहा है। 

स्थानीय लोगों ने फर्जी हाजिरी को शून्य कराने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पंचायत भवन को खुलवाने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से किया है। 

ग्राम पंचायत सचिव अजय चौधरी को फोन करने पर उन्होंने  ग्राम पंचायत इन्द्री ग्रांट में मनरेगा चलने और पंचायत भवन बन्द रहने से साफ इन्कार किया है और उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक 03 दिनों के छुट्टी पर हैं इस लिए 03 दिन के लिए बन्द है। 

*एक बात यहाँ गौर करने वाली है कि एक तरफ पंचायत सचिव अजय चौधरी मनरेगा चलने से इनकार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शाम 04:55 बजे 50 श्रमिकों की आनलाइन हाजिरी लग रहा है‌।* 

*इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य विकास अधिकारी जायंत  कुमार को फोन करने पर उन का मोबाइल नाट रिचेबुल बताया।*

👉यक्ष प्रश्न *भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. जनता के पैसों पर अपनी शौक पूरा करने वाले काले बिषधर की तरह उस 💰धन पर कुण्डली मारकर बैठने वाले जो भ्रष्टाचार की भट्टी पर अपनी -अपनी रोटियां सेंक रहें हैं वो सभी सलाखों के पीछे कब जायेंगे?*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

10/related/default