सोशल मीडिया पर दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के कारनामों की खबर वायरल होते ही हरकत में आया बस्ती पुलिस विभाग
- बीएसएफ के उपनिरीक्षक ने उच्च अधिकारियों से सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई थी न्याय की गुहार
- बीएसएफ राम जी दूबे के पत्नी एवं पुत्री को पुत्र के ससुराल वालों ने घर में बन्द कर किया था पिटाई
- बीएसएफ के उप निरीक्षक रामजी दुबे के परिवार की पिटाई मामले में दर्ज हुआ मुकदमा - सीओ सत्य भूषण तिवारी तिवारी
*दुबौलिया बस्ती* - सोशल मीडिया पर बीएसएफ के उप निरीक्षक रामजी दुबे के द्वारा वीडियो बनाकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से न्याय मांगने की खबर वायरल ही बस्ती पुलिस सक्रिय हो गई और आनन फानन में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दुबौलिया थाने पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ । चर्चित थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मारपीट मामले को दबाने के प्रयास में थे लेकिन मामला सोशल मीडिया / उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह का प्रयास असफल ।
आपको बता दे कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरसांव के राजस्वगांव दुबहिया के बीएसएफ के उपनिरीक्षक रामजी दुबे पुत्र स्व० बैजनाथ दुबे के ससुराल वाले एक बोलोरो भरकर ने दिनांक - 21-01-2025 को ग्राम पंचायत बरसांव के राजस्व गांव दुबहिया पहुंचे और सभी बोलरो सवार लोगों दिन में बीएसएफ के पत्नी और पुत्री पर जानलेवा हमला कर दिया एवं पत्नी एवं पुत्री को घर में बंद कर पिटाई किया था और घर में रखा जेवरात एवं नगदी समेत अन्य सामान उठा ले गए थे तथा बहु को भी अपने साथ ले गए थे । पीड़ित पत्नी और पुत्री ने दुबौलिया थाने पुर लिखित तहरीर दिया था लेकिन दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने मामले का संज्ञान नहीं लिया था उक्त प्रकरण में ना तो मुकदमा दर्ज किया था और न ही पीड़ितों का मेडिकल करवाया था । पति रामजी दुबे वर्तमान समय में त्रिपुरा सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल 42 वीं बटालियन में बीएसएफ के उपनिरीक्षक पद पर तैनात है । त्रिपुरा में बीएसएफ मुख्यालय में कार्यरत हैं । मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा उप निरीक्षक रामजी दुबे पर गोलीबारी की गई थी गोलीबारी में उप निरीक्षक रामजी दुबे के सीने के बगल गोली लगी थी । सीने में अभी भी घाव है और चलने फिरने में उप निरीक्षक रामजी दुबे को काफी परेशानी हो रही है । घर पर पत्नी और पुत्री की पिटाई की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रामजी दुबे ने दुबौलिया थाने से संपर्क कर मामले में कार्रवाई की जानकारी लिया तो पता चला कि पत्नी और पुत्री की पिटाई मामले में दुबौलिया पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही मेडिकल करवाया है । तब उप निरीक्षक रामजी दुबे ने वीडियो बनाकर दबंगों के खिलाफ मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग किया था । इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर सत्य भूषण तिवारी ने बताया कि दुबौलिया थाने पर दोनों पक्षों से तहरीर मिला है तहरीर के आधार पर जांचकर कार्रवाई की जा रही है ।