Type Here to Get Search Results !

डॉक्टर नसीम हेल्थ केयर हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन

 डॉक्टर नसीम हेल्थ केयर हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन।

लालगंज, आजमगढ़।

रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़।

आज दो बजे डॉक्टर नसीम हेल्थ केयर मदनी मार्केट राजकीन कॉम्प्लेक्स वाराणसी, आजमगढ़ फोरलेन पर आजमगढ़ के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद अख्तर, वाराणसी के प्रसिद्ध शुभम् हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ के पी सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया।

इस अवसर पर डॉक्टर जावेद अख्तर ने कहा कि डॉ नसीम हेल्थ केयर हॉस्पिटल के खुल जाने से आमजन को अधिक फायदा होगा, मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज मुहैया होगा। इस हॉस्पिटल में बेहतर और अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ राबिन सिंह,डॉ नाइमा आफ़रीन,डॉ अक्सा बानो,डॉ मोहम्मद तंजीम,डॉ फ़राज़ hanfi, डॉ अमीर आलम,डॉ जावेद इकबाल,डॉ मनीष जिंदल,डॉ ए जेड अंसारी,डॉ कलीम,डॉ shomaila कलीम, डॉ रिज़वान अहमद, मोहम्मद अदनान किलकारी हॉस्पिटल, डॉ फ़राज़ खान, अबू सालेह प्रधान बसही, सोहराब प्रधान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।