*🔯बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी में वन विभाग, अरावली में 500 फार्म हाउस होंगे जमीदोंज; मांगी पुलिस फोर्स*
* अरावली वन क्षेत्र में अवैध रूप से बने 500 बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस पर शुक्रवार को तोड़फोड़ की जाएगी।
* इसे लेकर वन विभाग तेजी से तैयारी कर रहा है। वन विभाग ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस बल की मांग की है।
*इस बैठक में अवैध निर्माण तोड़ने की अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। पिछले वर्ष 27 दिसंबर को पुलिस बल नहीं मिलने की वजह से वन विभाग के अधिकारियों को बिना तोड़फोड़ के वापस लौटना पड़ा था।*