*जे0के0 जायसवाल लाज इटवा में हिन्दुत्व पर प्रहार, महाप्रलय को आमंत्रण विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।*
*कान्वेंट स्कूल में पढ़ी लिखी बच्ची अपना घर नहीं बसा सकती, कान्वेंट स्कूल में पढ़े लिखे बच्चे अपने बुजुर्ग माता पिता को भेजते हैं बृद्धाश्रम, साध्वी प्राची जी*
*अपने-अपने बच्चों को गुरूकुल व सरस्वती विद्यामंदिर में पढा़यें,गुरूकुल में पढ़ा लिखा बच्चा कभी आतंकवादी नहीं बन सकता,साध्वी प्राची जी।*
आज रविवार दोपहर को भारत माता के चित्रों पर पुष्प और दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बताया कि संपूर्ण सृष्टि को शांति और विश्व के कल्याण की कामना करने वाले हिंदू धर्म को अपवित्र,नष्ट और भ्रष्ट करने की साजिश रची जा रही है। मैं कट्टर हिंदू हूं और कट्टर हिंदू को पसंद करता हूं, लेकिन आज के समय में जो कट्टर हिंदू नहीं रहेगा, वह भविष्य का मुसलमान रहेगा। उन्होंने कहा कि घटोगे तो काटोगे, मोदी योगी की सरकार में हम सुरक्षित हैं, नहीं तो एक भी बंगलादेश यहां भी बनने में समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत में कहीं भी खोदा जाये भोले बाबा ही निकलेंगे संभल की घटना का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां हर बात पर स्टोन निकल आता है, और स्टोन का इलाज बाबा का बुलडोजर है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और योगी सरकार में बहुत शांति है और यह शांति बुलडोजर से आई है, यूपी में भाजपा और योगी सरकार नहीं होती तो यहाँ भी एक बांग्लादेश होता है। हमें खतरा हमारे बीच बैठे गद्दारों से है, हमें जातीयता की दीवारों को तोड़कर एक होना चाहिए और किसी भी हिंदू के साथ अत्याचार हो तो उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने देश और राष्ट्र के खिलाफ साजिश रचने वालों के ऊपर टिप्पणी करते हुए बताया कि उन्हें इस देश से प्यार नहीं है और जिनको इस देश से प्यार नहीं उन्हें यहां रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में इस बात को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। हिंदूओ को अलग-अलग समूहों मे बाटने वालों और उनके बीच बैठे गद्दारों की पहचान कर उन्हें बहिष्कृत किया जाना चाहिए। हम सभी को अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढा़ने के बजाय गुरुकुल, शिशु मंदिर, आदि विद्यालयों में पढा़या जाना चाहिए।ताकि उनके अंदर संस्कार का निर्माण हो सके।
कान्वेंट स्कूल🏫में पढ़ीं हुई बच्ची अपना घर नहीं बसा सकती कान्वेंट स्कूल में पढ़े लिखे बच्चे अपने बुजुर्ग माता- पिता को बृद्धा आश्रम भेजते हैं। इसलिए अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाना चाहिए गुरुकुल में पढ़ा बच्चा कभी आतंकवादी नहीं बन सकता।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी सनातनियों का एक होना आवश्यक है। सम्भल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सभी को संभल और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए याद रखने की बात कही। कार्यक्रम के के रूप में शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है, समाज के सभी लोगों को सनातन की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। कुछ विधर्मी एक बहुत बड़े समूह को हमारे सनातन समाज से अलग करने की कुचक्र रच रहे हैं। सनातन भारत के प्राण हैं। इस दौरान प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष लवकुश ओझा, अध्यक्ष नपा भारत -भारी चंद्र प्रकाश वर्मा ऊर्फ चंदू चौधरी, अध्यक्ष नपा बढ़नी चाफा धर्मराज वर्मा, विकास,संजय मिश्रा, रामकृपाल चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, कैप्टन सिंह,मनोज कौशल,अशोक पांडे, राजू सिंह,अजय सिंह,अक्षय पांडे,दिलीप उर्फ छोटे पांडे,लालजी शुक्ला,मदन यादव,लवकुश अग्रहरि,राजू पांडे ,श्रीराम, सुरेश सहित भारी संख्या में शामिल लोग शामिल रहे।