*UP के संभल जिले में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है.*
यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी. इसका खुलासा शनिवार की सुबह संभल DM और SP की छापेमारी में हुआ है.
*DM ने कहा-*
पूरे क्षेत्र को बिजली चोरी से मुक्त करा देंगे.
बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई
मस्जिद की छत से कटिया फंसाकर छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी
पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था
*संभल SP बोले-*
बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी