Type Here to Get Search Results !

अरहनाथ स्वामी का जन्म दिवस मनाया*

 


*अरहनाथ स्वामी का जन्म दिवस मनाया* 

*******************************


*लखनऊ*।  बदायूं बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को जैन धर्म के 18वे तीर्थंकर भगवान अरहनाथ स्वामी का जन्म कल्याणक मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान जिनेंद्र का मंगल जलाभिषेक कर शांति धारा की गई। इसके पश्चात मंत्र णमोकार का जाप एवं विभिन्न धार्मिक क्रियाकलाप संपन्न किए गए। 


जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन ने बताया कि अठारहवे तीर्थंकर अरहनाथ जी का जन्म मार्गशीर्ष शुक्ल दशमी के दिन अयोध्या नरेश सुदर्शन की पट्टरानी देवी की रत्नकुक्षी से हुआ। प्रभु का जन्मोत्सव अपूर्व समारोह के साथ मनाया गया। युवा होने पर अरहनाथ जी ने ग्रही-धर्म के पालन हेतु विवाह संस्कार स्वीकार किया।


 इस मौके पर अनिल कुमार जैन, अरविंद कुमार जैन, ज्योति जैन, नीलम जैन, मानसी जैन, शालिनी जैन, प्रियांश जैन, काशवी जैन आदि मौजूद रहे।