*
🔯ममता ने हिन्दू पर कहा: 'भारत सरकार हिन्दुओं की रक्षा करे', ममता का बयान, 'CAA का विरोध करना गलती थी, स्वीकार करें', बीजेपी पर निशाना*
यह भारत सरकार का मामला है। हम चाहते हैं कि वे हिन्दुओं की रक्षा करें। विपक्षी दल यहाँ जिम्मेदारी का परिचय दे रहे हैं। जिम्मेदारी लेकर जिम्मेदार विपक्षी दल का परिचय दे रहे हैं।’ दिगा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बयान दिया।
*बीजेपी का कहना है कि ममता को यह स्वीकार करना चाहिए कि CAA का विरोध करना गलत था। तीखे शब्दों में ममता पर हमला करते हुए बीजेपी नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, “ममता के मुंह से हिन्दू शब्द सुनकर मैं दोनों हाथों से ताली बजाना चाहता हूं। लेकिन, आप तो कह रहे हैं कि CAA जरूरी था। वहां के हिन्दुओं को यहां लाने की बात कह रहे हैं। ले आ रहे हैं नहीं, तो आपके कारण।*