*दुखद समाचार*
*औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार का हृदय गति रुकने से मौत*
*रिपोर्ट प्रतिभा अवस्थी
9068670427
अजीतमल औरैया। जनपद औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार का कल अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईओएस औरैया ब्रजेश कुमार पुत्र पुरन चंद्र उम्र करीब 58 वर्ष निवासी भरथना जनपद इटावा हाल निवास लखनऊ में रह रहे थे। उनकी तीन पुत्री हैं। जो औरैया जनपद में 6 पूर्व लगभग जुलाई के महीने में स्थानांतरण होकर आए थे।बाबरपुर कस्बे में उनकी ससुराल है यह जानकारी उनके परिजनों द्वारा प्राप्त हुई बाबरपुर अजीतमल के मूल निवासी ओमी पोरवाल ने दी है।