साँच को आँच नहीं वाली कहावत हुई चरितार्थ।

India100news


साँच को आँच नहीं वाली कहावत हुई चरितार्थ।


पीएचसी बहादुरपुर के डाक्टर प्रभाकर पर लगाए आरोपों को शिकायतकर्ता ने स्वयं लिया वापस।


ऑनलाइन 500₹ डॉ प्रभाकर के नंबर पर भेजकर शिकायतकर्ता ने लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप।


एसडीएम की बहन बताकर रौब जमाने और फर्जी मेडिकल बनवाने के लिए बनाया था दबाव।


छुट्टी के लिए फर्जी मेडिकल ना बनाने पर ट्रैप मे फंसाये गए थे डॉ प्रभाकर।


जांच अधिकारी ए.के गुप्ता को शिकायतकर्ता ने दिया शिकायत वापसी का लिखित बयान।


जांच रिपोर्ट मिलते ही सीएमओ ने डॉ प्रभाकर को पुनः पीएचसी बहादुरपुर किया तैनात। 


         Anuj pratap singh 

       Mo no-8052733828