40 करोड़ 74 लाख की लागत से बनाईं गई 14.68 किलो मीटर सड़क निर्माण पूरा होने पर आज बड़ा गांव बेडी लहरा मार्ग की सी सी रोड का डी एम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
सुरेन्द्र राजावत विश्ववार्ता न्यूज जालौन
उरई जालौन - कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम वेडी लहरा गांव का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज बड़ा गांव वेडी लहरा मार्ग की सीसी रोड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह सीसी रोड वर्ष 2021-22 में 40 करोड़ 74 लाख की लागत से स्वीकृत की गई थी और 2022 में 14.68 किलोमीटर लंबाई में इसका निर्माण पूरा हुआ था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि सीसी रोड में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं और कई स्थानों पर छोटे-छोटे गड्ढे भी बन गए हैं। इस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तृतीय सुनील कुमार ने बताया कि संबंधित कार्यदायी संस्था का तीन साल का मेंटेनेंस का एग्रीमेंट है, जिलाधकारी सीसी रोड को शीघ्र ठीक करने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सीसी रोड में दरारें व छोटे-छोटे गड्ढे देख प्रथम दृश्या गुणवत्ता में कमी परलक्षित हो रही है, इसकी जांच हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसी रोड काटकर नमूने संकलित कर जांच हेतु लेव भेजा जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तृतीय, सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।