*बिग बेकिंग न्यूज छतरपुर/राजनगर*
*राजनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्री में किया जा रहा है घटिया निर्माण कार्य भैंसा सुर मंदिर के बगल में बन रहे चबूतरे में लगाई जा रही है घटिया किस्म की बालू सीमेंट*
*हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ग्राम पंचायत कर्री सरपंच लच्छी अहिरवार उनके भाई सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र अहिरवार द्वारा भारी कमीशन खोरी के चक्कर में ग्राम पंचायत कर्री में किए जा रहे हैं घटिया निर्माण कार्य*
*राजनगर* विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्री में सरपंच सचिव की मिली भगत से चल रहे घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य सरपंच लच्छी अहिरवार द्वारा फर्जी टेंडर लगाकर निकली जा रही लाखों की राशि हाल ही में भैसासुर मंदिर के बगल में हो रहे सार्वजनिक चबूतरा निर्माण मैं लाखों का एर फेर जिसमें शासन द्वारा निर्धारित स्टीमेंट से नहीं कराया जा रहा कार्य बगैर सरिया और घटिया किस्म की ईट और कम सीमेंट और मिट्टी से कराया जा रहा निर्माण कार्य इस मामले में जब ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों ने बताया कि इसमें अगल-बगल गोल बनाकर बीच में मिट्टी भरकर एवं टूटी फूटी ईट लगाकर बिना सरिया से कराया जा रहा घटिया निर्माण कार्य और इसी प्रकार से पूर्व में हुए हरदोल बाबा चबूतरे का निर्माण भी इसी प्रकार कराया गया था जो कि आज अगल-बगल से फूटने चटकने लगा है और सरपंच के पिता मुन्ना अहिरवार खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताकर अधिकारियों पर दबाव बनाकर कार्यवाही से बच जाते है ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा थाने शासन से एक से डेढ़ लाख रुपए निकाले जाते हैं तो उसमें 10 से 20000 का कार्य ही कराया जाता है अब देखना यह होगा कि अधिकारियों द्वारा इस घटिया किस्म के निर्माण की किस प्रकार से जांच कराई जाती है