*मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत संचालित ऑपरेशन मुक्ति के माध्यम बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध महिला कल्याण विभाग की ओर से बरेली मोड़ शाहजहांपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया*|
जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम मे एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन में जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओ को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध ऑपरेशन मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज 27.10.2024 को महिला कल्याण विभाग, शाहजहांपुर द्वारा बरेली मोड़ शाहजहांपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर सुधीर कुमार एवं ज्ञान स्वरूप द्वारा बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 24 * 7 घंटे 0 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की मदद हेतु कार्य करती हैं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 है साथ ही बच्चों को बालश्रम व बाल विवाह के संबंध में जागरूक किया गया तथा विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाप सेंटर योजना,आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098, एवं अन्य सभी टोल फ्री नंबरो जैसे 112,1090,1076,181,108,102 की जानकारी प्रदान की गई |
कार्यक्रम में अजीजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज, व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।