*थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना बहरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-125/24 धारा-191(2)/191(3)/190/115(2)/352/109(1)/324(4)/61(2)(a) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र छेदीलाल यादव निवासी गमरहटा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-04.08.2024 को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारी-पट्टी स्थित फुटेश्वर मंदिर के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन सफारी TATA STORME वाहन सं0-UP 70 CA 2222 के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सुरेन्द्र यादव पुत्र छेदीलाल यादव निवासी गमरहटा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-125/24 धारा-191(2)/191(3)/190/115(2)/352/109(1)/324(4)/61(2)(a) भा0न्या0सं0 थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
TATA STORME वाहन सं0-UP 70 CA 2222
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 जगजीवन राम, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 प्रमोद कुमार यादव, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।