*थाना खीरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 बोलेरो रंग सफेद बरामद*
(प्रयागराज) पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम क्रम में एसीपी कौधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त चमत्कार सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम चिल्ला थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश को आज दिनांक 04.08.2024 को ग्राम खपटिहा थाना क्षेत्र खीरी से गिरफ्तार किया गया । कब्जे से मु0अ0सं0 231/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 थाना जवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश से संबंधित चोरी की 01 बोलेरो रंग सफेद रजि0 नं0 MP17BA0612 चेसिस नं0 MA1XA2GHKC2B66818 इंजन नं0 GHC4B13114 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना खीरी पर मु0अ0सं0 142/24 धारा 35/317(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
चमत्कार सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम चिल्ला थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश, उम्र करीब 28 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 142/24 धारा 35/317(2) भा0न्या0सं0 थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 बोलेरो रंग सफेद रजि0 नं0 MP17BA0612 चेसिस नं0 MA1XA2GHKC2B66818 इंजन नं0 GHC4B13114
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 मनोज कुमार राय थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 दीनदयाल थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 कृष्णकृपाल सिंह थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 धीरज सिंह थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 आनन्द यादव थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.का0 कौशिक यादव थाना खीरी कमिश्नरेट प्रयागराज ।