वृंदावन गार्डन के मालिक का गार्डन (पार्क )को लेकर कॉलोनीवासियों से हुआ विवाद
---------------------------------------------
शाहजहांपुर-UP/वृंदावन गार्डन अजीजगंज कॉलोनी के मालिक एवं कॉलोनी निवासियों के बीच क्लब को लेकर विवाद इस बात को लेकर है । जब कालोनी काटी गई थी तो सबको बताया गया था कि क्लब कॉलोनी वासियों के लिए है अब देने से कर रहे हैं इनकार वृंदावन गार्डन में जब कॉलोनी वासियों को प्लाट बेचे गए थे तब उनको बताया गया था कि कॉलोनी में एक क्लब आप लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और उसे क्लब का निर्माण भी हो गया था ।
अब कॉलोनी के मालिक वह क्लब कॉलोनी वालों को उपयोग के लिए ना देकर उसको विक्रय करना चाहते हैं ऐसा कॉलोनी वाले लोगों ने बताया मामले पर ज्यादा विवाद देखते हुए वृंदावन गार्डन अजीजगंज में भारी हंगामा मौके पर भारी भीड़ कॉलोनी के मालिक एवं कॉलोनी निवासियों के बीच क्लब को लेकर विवाद जब कालोनी काटी गई थी तो सबको बताया गया था कि क्लब कॉलोनी वासियों के लिए है अब देने से कर रहे हैं इनकार ।कालोनी विनिमत क्षेत्र से तभी पास होती है जब मन्दिर पार्क लाइट यह सब सुविधायें हों नक्सा में यह स्थान मौजूद होंगे ।इंस्पेक्टर कोतवाली अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराया । विनिमित क्षेत्र से पास कालोनी के कागजात निकलवाये जाये जिससे हकीकत पता चल सके।