पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान

India100news

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 15.06.2025*


*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 496/2025 धारा 310(2)/317(3) BNS व मु0अ0सं0 497/2025 धारा 310(2)/317(3) BNS की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये 10 नफर अभियुक्तगण को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल, 2 अदद मोबाइल फोन, 5000 रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त 2 अदद मोटरसाइकिल व 1 अदद स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया*



पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के नेतृत्व में आज दिनांक-15.06.2025 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 496/2025 धारा 309(6) BNS व मु0अ0सं0 497/2025 धारा 309(4)/351(3) बी.एन.एस. की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये 10 नफर अभियुक्तगण 1.विशाल गौतम पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम राजापुर थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 2.विवेक वाल्मिकी पुत्र प्रदीप कुमार नि0 राजापुर मण्डी थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष 3.दीपक गौतम पुत्र शिवचरन गौतम नि0 राजापुर थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष 4.अतुल शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम राजापुर थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 5.कुबेर वर्मा पुत्र गुडडू उर्फ शिवकुमार वर्मा निवासी ग्राम मानपुर मजरे राजापुर थाना को0 सदर खीरी उम्र करीब 19 वर्ष 6.राजा उर्फ सचित्र सिह पुत्र रमेश कुमार निवासी मानपुर मजरे राजापुर थाना को0 सदर खीरी उम्र 18 वर्ष 7.अर्जित वर्मा पुत्र स्व0 अशोक वर्मा नि0 मानपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 8.रवि पुत्र श्रीराम भुर्जी नि0 राजापुर थाना कोताली सदर खीरी उम्र 18 वर्ष 9.शेखर पुत्र रामसिह प्रजापति नि0 मौहल्ला अरनी खाना कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी उम्र 18 वर्ष 10.शैलेश कुमार पुत्र सन्तोष पासी नि0 ग्राम राजापुर थाना को0 सदर खीरी उम्र 18 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल मगरूटा बैग, कपड़े, आधार कार्ड, चेकबुक, परिचय पत्र, 2 अदद मोबाइल फोन(VIVO Android , oppo Android), 5000 रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त 2 अदद मोटरसाइकिल ( पल्सर UP31BH8533 , पेशन प्रो UP31AB3951 ) , 1 अदद स्कूटी (UP31BR9591) के साथ  मेहता मेलिनियम अस्पताल के पीछे नहर पटरी के बगल में स्थित खाली मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 496/2025 में धारा 309(6) BNS का लोप करते हुये धारा 310(2)/317(3) BNS व मु0अ0सं0 497/2025 में धारा 309(4)/351(3) बी.एन.एस. का लोप करते हुये धारा 310(2)/317(3) BNS की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


*मु0अ0सं0 496/2025 की घटना का विवरण*

दिनाँक 12/13.06.2025 को समय 02.30 बजे ग्राम धोबहा गाँव से आगे कुछ अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा वादी के साथ मारपीट, गाली गलौज करते हुए वादी का oppo मोबाइल फोन, बैग जिसके अन्दर इस्तेमाली कपड़े व आधार कार्ड तथा वादी व वादी के दोस्त के 8500 रु0 छीन लेना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री अजय कुमार s/o रामलवकुश ग्रा0 देईरामा थाना हरगांव जिला सीतापुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी पर मु0अ0सं0- 0496/2025 धारा 309(6) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया। 


*मु0अ0सं0 497/2025 की घटना का विवरण*

दिनाँक 13.06.2025 को समय 01.00 बजे ग्राम कलुआपुर पुलिया के पास से कुछ अज्ञात मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा वादी का मोबाईल व पर्स (जिसमे आधार कार्ड पेन कार्ड, वोटर आई0डी0 व 700 रूपये) छीन लेना  तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री रफीक पुत्र नबाब खां निवासी मुकरहटा थाना नीमगांव जनपद खीरी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी पर मु0अ0सं0- 0496/2025 धारा 309(4)/351(3) बी.एन.एस.पंजीकृत किया गया। 


*अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करने का तरीका*

अभियुक्तगण मोटरसाइकिल पल्सर UP31BH8533 , मोटरसाइकिल पेशन प्रो UP31AB3951 व स्कूटी  UP31BR9591 के साथ रात्रि में सूनसान स्थान पर राहगीर से मारपीट कर लूटपाट करना। अभियुक्तगण नशे के आदी हैं जिनके अभिभावक द्वारा अपने बच्चो पर ध्यान नही दिया जाता जो रात्रि में घर से निकलकर एक साथ इकट्ठा होकर आपराधिक घटना कारित करते हैं। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*

1.विशाल गौतम पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम राजापुर थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 

2.विवेक वाल्मिकी पुत्र प्रदीप कुमार नि0 राजापुर मण्डी थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष 

3.दीपक गौतम पुत्र शिवचरन गौतम नि0 राजापुर थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष 

4.अतुल शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम राजापुर थाना को0 सदर जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 

5.कुबेर वर्मा पुत्र गुडडू उर्फ शिवकुमार वर्मा निवासी ग्राम मानपुर मजरे राजापुर थाना को0 सदर खीरी उम्र करीब 19 वर्ष 

6.राजा उर्फ सचित्र सिह पुत्र रमेश कुमार निवासी मानपुर मजरे राजापुर थाना को0 सदर खीरी उम्र 18 वर्ष 

7.अर्जित वर्मा पुत्र स्व0 अशोक वर्मा नि0 मानपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 

8.रवि पुत्र श्रीराम भुर्जी नि0 राजापुर थाना कोताली सदर खीरी उम्र 18 वर्ष 

9.शेखर पुत्र रामसिह प्रजापति नि0 मौहल्ला अरनी खाना कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी उम्र 18 वर्ष 

10.शैलेश कुमार पुत्र सन्तोष पासी नि0 ग्राम राजापुर थाना को0 सदर खीरी उम्र 18 वर्ष


*बरामदगी का विवरण*

मु0अ0सं0 496/2025 धारा 310(2)/317(3) BNS व मु0अ0सं0 497/2025 धारा 310(2)/317(3) BNS से सम्बन्धित बैग, कपड़े, आधार कार्ड, चेकबुक, परिचय पत्र, 2 अदद मोबाइल फोन(VIVO Android , oppo Android), 5000 रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त 2 अदद मोटरसाइकिल ( पल्सर UP31BH8533 , पेशन प्रो UP31AB3951 ) , 1 अदद स्कूटी (UP31BR9591) बरामद हुआ। 


*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण*

1.उ0नि0 श्री दिनेश कुमार प्रभारी चौकी रामापुर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी 

2.उ0नि0 सचित यादव प्रभारी चौकी राजापुर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

3.उ0नि0 रामानन्द मौर्य थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

4.उ0नि0 विकास कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

5.हे0का0 मो0 वकील थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

6.का0 विद्या प्रकाश सिह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

7.का0 मनीष कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

8.का0 शशिकान्त थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

9.का0 राज पाण्डेय थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

10.का0 अंकुश कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

11.का0 गोपाल यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

12.का0 धमेन्द्र कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी