किसान क़ो साप ने काटा किसान ने साप क़ो मार कर मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा किसान

India100news

 किसान क़ो साप ने काटा किसान ने साप क़ो मार कर मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा किसान 



शाहजहांपुर - जनपद के  कांट थाना क्षेत्र के नवादा गौटिया गांव में शुक्रवार रात बाग की रखवाली कर रहे किसान को सांप ने डस लिया। गुस्से में किसान ने लाठी से सांप को मार डाला। इसके बाद मरे हुए सांप को थैले में डालकर पत्नी के साथ वह राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर पहुंचा बताया जा रहा है कि किसान मुमताज बाग की रखवाली कर रहा था इस दौरान मुमताज को सांप ने काट लिया और सांप काटने के बाद बिल में घुसने लगा इस दौरान किसन ने  पूछ पकड़ ली और जमीन पर पटक पटक कर उसे मार डाला इसके बाद उसने अपने घर पर सूचना दी और सांप को थैली में रखकर अपनी पत्नी नसीमा के साथ मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर पहुंचा मेडिकल कॉलेज पहुंचे किसान ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर पूछते हैं कौन से सांप ने काटा है इसलिए मैं सांप को मार कर थैली में रखकर साथ लाया हूं उधर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ऑफिसर डॉक्टर मेराज आलम ने बताया कि एक किस को सांप ने काट लिया था वह मरा हुआ सांप लेकर मेडिकल कॉलेज आया था जिसका इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है...