आर स्टीफन
स्टेट हेड
छत्तीसगढ़ चिरमिरी
यातायात समस्या के समाचार का दिखा असर प्रशासन और निगम ने उठाए ठोस कदम
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर पालिका मे आए दिन हल्दीबाड़ी क्षेत्र में यातायात समस्या ने प्रशासन की नींद हराम कर रखी थी जिस संबंध में हमने अपने india100news चैनल के माध्यम से बार-बार इस समस्या से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के संबंध में हमारे न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्राथमिकता से दिखाने का प्रयास किया जिसके चलते आज नगर पालिका निगम चिरमिरी के अधिकारी प्रशासन पुलिस विभाग ने इस समस्या पर गंभीरता को लेते हुए हल्दीबाड़ी 6 नंबर गोलाई के आगे से कालीबाड़ी तक मार्ग के बीचो-बीच से लेकर 2 मी दोनों तरफ मार्ग का चौड़ी कारण का निर्णय लिया गया है देखना तो यह है कि प्रशासन कब तक इस पर कार्यवाही करती है या पहले की नाप तौल कर मामले को ठंडे बस्ते में डालती है क्योंकि हल्दीबाड़ी क्षेत्र में अनाधिकृत नाजायज कब्जा के चलते आवागवन में आए दिन समस्या बनी रहती है