. आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजेंगे राफेल, मिराज और जगुआर लड़ाकू विमान

आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजेंगे राफेल, मिराज और जगुआर लड़ाकू विमान

India100news

 


#आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजेंगे राफेल, मिराज और जगुआर लड़ाकू विमान


 #शाहजहांपुर जिले में कल गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजेंगे राफेल मिराज जगुआर लड़ाकू विमान। कल गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर वायु सेना के लड़ाकू विमान लैंडिंग करेंगे। इसके साथ ही यहां से उड़ान भी भरेंगे। कल सुबह से ही यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा । सिर्फ इतना ही नहीं यहां लड़ाकू विमान रात्रि में भी लैंडिंग करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ वायु सेना के इस कार्यक्रम में एयर फोर्स के तमाम अधिकारी पहुंचेंगे।


शाहजहांपुर की #जलालाबाद #तहसील #के #गांव #पीरु #के #पास #गंगा #एक्सप्रेस #वे #पर #बनी #हवाई #पट्टी #पर #दो #और 3 मई को वायु सेना अपने लड़ाकू विमान उतरने जा रही है ।इसमें राफेल,मिराज,जगुआर समेत कई लड़ाकू विमान यहां लैंडिंग करेंगे और इसके साथ ही हवा में उड़ान भी भरेंगे। वायु सेना का ट्रायल लैंडिंग कार्यक्रम सुबह से शुरू होगा और इसके साथ ही रात में भी नाइट लैंडिंग होगी।नाइट लैंडिंग के लिए जिला प्रशासन ने जनरेटर लगाकर लाइट लगवाई हैं। पूरे एरिया को वायु सेना ने हैंड ओवर कर दिया है। इसके साथ ही 5 किलोमीटर के सराउंडिंग एरिया में बैरिकेडिंग लगाई गई है। संबंधित एरिया में गौवंश के आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगी हुई है। जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास रत है।

गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर 2 और 3 मई को वायु सेना अपने लड़ाकू विमान की ट्रायल लैंडिंग करेगी। इस दौरान कई फाइटर प्लेन टच एंड गो की रिहर्सल भी करेंगे। हवाई पट्टी के दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक गौवंश ना आए इसके लिए पहले से ही निर्देशित किया जा चुका है ।हवाई पट्टी के दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगा दी गई है और साथ ही इस एरिया को नो फ्लाइंग जोन भी घोषित कर दिया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top