गंगा एक्सप्रेसवे पर 2-3 मई को भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो आयोजित किया जा रहा है। इसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह पहला अवसर होगा जब शाहजहाँपुर की धरती पर राफेल, मिराज, जगुआर सहित अन्य लड़ाकू विमान अपनी उड़ान कला का प्रदर्शन करेंगे। अभ्यास कार्यक्रम 2 मई को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही रात्रि में नाइट लैंडिंग का भी प्रदर्शन होगा।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2 मई को शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जलालाबाद-कटरा मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। आमजन से अपील है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें व प्रशासन का सहयोग करें।