👉#भारत की आर्मी #हाई अलर्ट पर और #शाहजहांपुर में #नुमाइश प्रदर्शनी की हो रही थी तैयारी,अचानक #आर्मी ने लिया संज्ञान,#प्रशासन ने अनुमति रोकी।
👉#यूपी के शाहजहांपुर में #छावनी परिषद क्षेत्र स्थित ओसीएफ के #रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर नुमाइश मेले के आयोजन की चल रही थी तैयारी।
👉#नुमाइश के मेले के शुभारंभ के लिए यूपी #सरकार के #मंत्री का कार्यक्रम भी जारी हो गया,#शुभारंभ के निमंत्रण कार्ड भी बटने लगे थे।
👉#कि अचानक #कैंट क्षेत्र में #सुरक्षा की #दृष्टि से आर्मी ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से की बात,इसके बाद जिला प्रशासन ने नुमाइश की #अनुमति को #रोक दिया है।
👉#दरअसल भारत और #पाकिस्तान के बीच चल रहे आपरेशन #सिंदूर के चलते आर्मी ने छावनी क्षेत्र में लगने जा रही नुमाइश को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन से वार्ता की है।
👉#आपरेशन सिंदूर के चलते पूरे देश में #ब्लैक आउट से लेकर हमले के दौरान बचाव के अभ्यास को लेकर #मॉकड्रिल कराया गया था,तब ऐसे में बड़े स्तर पर नुमाइश के मेले के आयोजन से सुरक्षा में बड़ी चूक होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
👉#नुमाइश मेले में हजारों की भीड़ और बड़ी संख्या में रोशनी का प्रबंधन इस वक्त काफी गंभीर है ऐसे में जिला प्रशासन ने अनुमति को रोक दिया है।
👉#तो वहीं 09 मई को रात 08 बजे होने वाला नुमाइश मेले का शुभारंभ भी #स्थगित हो गया है,प्रशासनिक अधिकारी ने बताया है कि अभी अनुमति को रोक दिया गया है।