न्याय की आस लिए एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठी रेप पीड़िता।
बाजार में चावल बेचने जा रहीं नाबालिग को घर मे खींच आरोपी नें किया था दुष्कर्म।
सोनहा थानेदार व विवेचक रबीन्द्र नाथ यादव पर पीड़िता के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप।
1- सोनहा पुलिस 10 लाख की रिश्वत लेकर आरोपी का कर रहीं बचाव
2- मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होंने के बाद भी नहीं बढ़ा रहे धाराएं
3- आरोपी की गिरफ्तारी ना कर पीड़िता व उसके परिवार का मानसिक शोषण कर रहीं सोनहा पुलिस
आखिर क्यों पीड़ितों को दुत्कार अपराधियों को पुचकार रहीं सोनहा पुलिस।
थानेदार व विवेचको की लापरवाही पर कब सख्त होंगे एसपी अभिनंदन।
Mo no - 8052733828