सीबीआई जांच और आर्थिक सहायता के लिए 29 अप्रैल से ऐप्जा चेयरमैन रविंद्र मिश्रा का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन.
ऐप्जा चेयरमैन के 29 अप्रैल से सीतापुर में होने वाले धरना प्रदर्शन को हिन्दू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) ने दिया समर्थन..
हिन्दू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के संस्थापक/अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने ग्रहण की ऐप्जा की सदस्यता..
चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी ने फूल माला पहनाकर अवनीश मिश्रा का स्वागत करते हुए उन्हें जिला कार्यकारिणी विस्तार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने की घोषणा की है..
गले नहीं उतर रहा महोली सीतापुर राघवेंद्र बाजपेई पत्रकार हत्याकांड
शाहजहांपुर/जनपद में सोमवार को ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने पुवायां नगर पालिका सभागार में आयोजित पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने 29 अप्रैल को संगठन के चेयरमैन रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सीतापुर कलेक्ट्रेट में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए पत्रकारों का आवाहन किया, उन्होंने कहा जिस तरह से सीतापुर जनपद के तहसील क्षेत्र महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार किसान और ब्राह्मण भाई राघवेंद्र वाजपेई की बीते दिनों हेमपुर ओवर ब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,एक माह से ज्यादा दिनों के बाद पुलिस द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा किया गया. वह भी किसी के गले नहीं उतर रहा है,पत्रकार के परिवार जनों सहित संपूर्ण जनमानस हताश है,जैसा कि मृतक राघवेंद्र की पत्नी ने भी वीडियो जारी कर इस खुलासे का विरोध किया है.अब ऐप्जा चेयरमैन रविंद्र मिश्रा भगवान परशुराम जयंती पर आगामी 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार से राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड की सीबीआई जांच पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक राशि और पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.जिसमें उन्होंने समस्त पत्रकार जगत समस्त किसान संगठन समस्त ब्राह्मण समुदाय समस्त सामाजिक संगठनों एवं समस्त जनता जनार्दन से समर्थन की अपेक्षा की है,उन्होंने इस दौरान कहा कि जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा उनके विकास पर चिंता जताते हुए आला अधिकारियों को आगाह करते रहते हैं,वहीं दूसरी ओर आए दिन शासन प्रशासन में कुंडली मारकर बैठे भ्रष्ट अधिकारी पूरे उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को अपने कोप भाजन का शिकार बना रहे हैं। घटनाओं दुर्घटनाओं तथा फर्जी मुकदमों में फंसा कर कभी-कभी तो हत्या तक करवा कर जनता जनार्दन एवं मीडिया की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश करते रहते हैं,इसी का नतीजा है राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड राघवेंद्र बाजपेई सीतापुर जनपद के महोली तहसील क्षेत्र से दैनिक जागरण लखनऊ संस्करण के पत्रकार थे समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उनकी पैनी नजर थी लगातार अपने अखबार के माध्यम से भ्रष्टाचार के कारनामे उजागर करते रहते थे. शुरुआती दौर में तहसील प्रशासन के लोगों की इस हत्याकांड में संलिप्तता पाई गई,किंतु शासन प्रशासन ने मिलीभगत कर एक माह तक हवा का रुख देखने के उपरांत हवा हवाई खुलासा कर अपना पल्ला झाड़ लिया. हत्या होने के बावजूद बावजूद आर्थिक तंगी से जूझ रहे राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को आर्थिक सहायता देने में प्रशासन की हीलाहवाली उसकी मनसा पर प्रश्न चिन्ह लगाती है.इसी के साथ वह बोले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड की सीबीआई जांच 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए संघर्ष का ऐलान किया है. जब तक शासन प्रशासन राघवेंद्र के परिवार को आर्थिक सहायता 50 लख रुपए पत्नी को सरकारी नौकरी और सीबीआई जांच की संस्कृति नहीं करता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश का ऐप्जा को समर्थन भारी संख्या में सीतापुर पहुंचेंगे कार्यकर्ता..
हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के संस्थापक/अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी को पत्र सौंप कर समर्थन दिया है,उन्होंने कहा प्रदेश कि सभी जनपदों से संगठन के कार्यकर्ता 29 अप्रैल को सीतापुर में होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे और संगठन पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को न्याय न मिलने तक संघर्ष में साथ देगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के अवनीश मिश्रा को फूलमाला पहनकर संगठन की संस्था ग्रहण करवाई और 29 अप्रैल के बाद शाहजहांपुर जिला कार्यकारिणी के होने वाले विस्तार में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने की घोषणा की है।
Anurag Sarthi Ravindra Mishra Pankaj Gupta संजीव गिहार जलालाबाद भौकाल न्यूज़ शाहजहांपुर Sarvesh Mishra Niraj Kumar Mishra पत्रकार राजीव शुक्ला @highlight Anurag Mishra Anurag Mishra Journalist @Anurag