Type Here to Get Search Results !

गर्मी के आते ही जल समस्या ने जनता को किया परेशान

India100newsआर स्टीफन 
स्टेट हेड 
छत्तीसगढ़ चिरमिरी

गर्मी के आते ही जल समस्या ने जनता को किया परेशान 

नगर पालिका निगम चिरमिरी द्वारा चिरमिरी क्षेत्र के 40 वार्डों में निगम के कर्मचारी पानी सप्लाई का कार्य करते हैं लेकिन जनता को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है कभी एक दिन बाद कभी दो दिन बाद अगर इस बीच में बिजली चले जाए तो लोगों को पीने तक का पानी नसीब नहीं हो पता है निगम का कर्मचारी का कहना है की पीएचई विभाग द्वारा नियमित रूप से पानी सप्लाई न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं दूसरी तरफ निगम पानी का शुल्क₹200 महीना ले रही है अगर कुछ दिन तक जनता पानी का पैसा नहीं जमा कर पाए तो निगम के कर्मचारी आदि भर लगाकर पैसा बढ़ते जा रहे हैं एक तो जनता को नियमित रूप से समय पर पानी नहीं मिल पाता है पानी खोलने वालों का कोई समय नहीं है अगर इनसे बात किया जाए तो अपने आप को सुपर पावर मानकर इस तरह से व्यवहार करते हैं जैसे की उनकी संपत्ति पर किसी ने कब्जा जमा लिया हो एक तो जनता पानी के लिए बूंद बूंद तरस रही है वहीं निगम के कुछ कर्मचारी जो वर्षों से एक ही जगह जमा होने के कारण उनका मनोबल काफी बड़ा हुआ है जो निमित्त पानी सप्लाई करने में आनाकानी करते हुए देखे जा सकते हैं जबकि नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय सफाई और पानी की समस्या को लेकर वार्ड में घूम-घूम कर जनता को आश्वासन देते देखे जा रहे हैं की सफाई और जल व्यवस्था में कहीं भी कमी नहीं देखी जाएगी परंतु जल समस्या जैसी की तैसी है सफाई कर्मचारी भी अपनी मनमानी के करण घरों में गंदगी बढ़ रही है जहां रोजाना डोर टू डोर कर्मचारी भी अपनी मनमानी के मालिक बने बैठे हैं