. हरैया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर लबदहा बजारा में देशी शराब के दुकान का पूरा मामला

हरैया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर लबदहा बजारा में देशी शराब के दुकान का पूरा मामला

India100news

 


*ब्रेकिंग न्यूज़* 

   *हरैया बस्ती* 


*सरकारी शराब के ठेकों पर समय व नियमों का अनदेखी कर एमआरपी से अधिक वसूली जा रही है कीमत*


सुबह 5 बजे हो या फिर देर रात ज्यादा कीमत दे जाइये ले जाइए देशी शराब


*ज्यादा कीमत लेकर नियम कानून की उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ पीने वाले भी 10 से 15 रुपया ज्यादा देकर बेटाईम खरीद रहे देशी शराब वहीं स्थानीय ग्राहक कर रहे हैं इसका विरोध*


सरकारी देशी शराब की दुकान त्रिलोकपुर लबदहा बाजार में ज्यादा कीमत लेकर बेचीं जा रही देशी शराब 


*कभी भी आइये ले जाइये देशी शराब यहां टाइम का नहीं है कोई बाउंडेशन बस कीमत लगेगी ज्यादा* 


जहां ठेकों पर मोटे-मोटे शब्दों में लिखा रहता है कि 21 वर्ष से कम आयु वाले को नहीं दी जा सकती शराब वहीं लबदहा सरकारी ठेका पर धड़ल्ले से मिल रहा है शराब


*अगर सीसीटीवी कैमरे की जांच हो जाए तो पूरा मामला आ जाएगा सामने जिम्मेदार अधिकारी ऐसे लोगों के ऊपर क्यों नहीं कर रहे हैं कार्यवाही* 


*हरैया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर लबदहा बजारा में देशी शराब के दुकान का पूरा मामला*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top