राज्य वित्त से व्यक्तिगत मार्केट में बिछेगी इंटरलाक,टूटी गलियों की मरम्मत को तरस रहे नगरीय लोग
___लगभग साढ़े छह लाख के खर्च से खुटार नगर पंचायत के बी सिंह मार्केट परिसर में लगवाएगी इंटरलाक,मांगी गई निविदा
खुटार शाहजहांपुर। नगर पंचायत खुटार ने निविदा सूचना चस्पा की है जिसमें बताया है कि राज्य वित्त आयोग से नगर स्थित के बी सिंह मार्केट के परिसर में इंटर लाक ईंट बिछवाई जाएगी जिसमें अनुमानित लागत 644363 रूपए आएगी।
इसको लेकर नगर में जोरों से चर्चाहो रही है कि नगरपंचायत एक व्यक्ति विशेष की निजी मार्केट में सरकारी पैसे को लगवा रही है जबकि नगर में कई गलियां टूटी हुई हैं कई नालियां टूटी पड़ी हैं और कई गलियां बनने योग्य हैं और भी कई कार्य नगर पंचायत में राज्य वित्त आयोग से होने योग्य हैं जिन कार्यों पर खर्च करने के लिए वित्त का न होना बता दिया जाता है। ऐसे में व्यक्ति विशेष की मार्केट में सरकारी पैसे को लगवाना कहां तक न्याय संगत है।