चार बच्चों की हत्या कर पिता ने खुद की कर ली थी आत्महत्या की घटना के विषय में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राज्यसभा सांसद ने
शाहजहांपुर।सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि 27 मार्च 2025 को जनपद शाहजहांपुर के तहसील सदर के ग्राम मानपुर चचरी के राजीव कुमार द्वारा अपने ही चार बच्चों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर ली गई थी। मौके पर माननीय सांसद जी मृतकों के परिजनों से मिले तथा गांव के अन्य लोगों से जानकारी भी ली। जिससे पता चला कि राजीव कुमार को 1 वर्ष पूर्व दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। जिसका इलाज बरेली के मानसिक अस्पताल से चल रहा था। माननीय सांसद जी ने बताया कि जिस तरह से राजीव कुमार द्वारा अपने ही चार बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या करने का समाचार आया है। उससे पूरे जनमानस में भय का वातावरण बना हुआ है। अगर समय रहते ऐसे गरीब मरीजों की पहचान कर इलाज करने की कोई उचित व्यवस्था होती तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मुख्यमंत्री जी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने तथा भविष्य में ऐसी घटना ना घटे इसके लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में मानसिक रोगियों के लिए अलग से मानसिक विभाग/वार्ड खुलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। Suresh Kumar Khanna DM Shahjahanpur UP Police Archna Verma Shahjahanpur Police Shahjahanpur Jila IG Range Bareilly Kamal singh journalist शाहजहाँपुर समाचार विनायक मिश्रा Arun Kumar Sagar
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें