. वायुसेना अभ्यास हेतु गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर समन्वय बैठक आयोजित

वायुसेना अभ्यास हेतु गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर समन्वय बैठक आयोजित

India100news

 




#वायुसेना अभ्यास हेतु गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर समन्वय बैठक आयोजित


#मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश*


2 मई को शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के गंगा एक्सप्रेसवे पर होगा ऐतिहासिक लड़ाकू विमान लैंडिंग शो*


#शाहजहाँपुर, 28 अप्रैल 2025। सोमवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एयरफोर्स स्टेशन बरेली के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन मुदित माथुर, तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की उपस्थिति में जनपद शाहजहाँपुर के तहसील जलालाबाद अंतर्गत ग्राम पीरू के पास स्थित गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य 2 से 3 मई 2025 के मध्य वायुसेना अभ्यास के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं समन्वय सुनिश्चित कराना।


#बैठक में मंडलायुक्त ने सीटिंग प्लान, सीसीटीवी स्थापना, बैरीकेडिंग, फेंसिंग, वाहन पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त तैयारियां समयबद्ध एवं मानक अनुसार पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि 2 मई को माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी व्यवस्था अपूर्ण न रहे।


#जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति, पेयजल उपलब्धता, आपातकालीन चिकित्सकीय सहायता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आवासीय सुविधाओं, मोबाइल टॉयलेट्स जैसी व्यवस्थाओं की प्राथमिकता पर सुनिश्चितता के निर्देश दिए। साथ ही, डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।


बैठक में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ने अवगत कराया कि 2 मई को प्रातः 8:00 बजे से एफएलसी (FLC) प्रारंभ होगी तथा प्रातः 9:45 बजे से 10:30 बजे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा लैंडिंग शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न एयरक्राफ्ट भाग लेंगे।


#बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समस्त तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Chief Minister Office Uttar Pradesh IG Range Bareilly DM Shahjahanpur SP Sha Pro Shahjahanpur Cdo

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top