गाँधी महाविद्यालय उरई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*

India100news
0


*गाँधी महाविद्यालय उरई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन* 

उरई(जालौन)।गाँधी महाविद्यालय उरई की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त विशेष शिविर का आयोजन 25 फरवरी से तीन मार्च तक किया गया । समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ देवेन्द्र नाथ ने कहा कि यह शिविर छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा के सही मायने में अर्थ को सार्थक करता है जिससे उनके भीतर 'मैं नहीं आप' की भावना आती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी जालौन डॉ सुरेन्द्र यादव ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर और समुदाय के बीच सार्थक संबंध स्थापित करने के लिए शुरू किया गया और विद्यार्थियों को गांव और समुदाय के उत्थान हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसको प्रिंसी, दीक्षा, द्वारा प्रस्तुत किया गया और मुस्कान बानो प्रियांशु, सिमरन बानो, सौम्या, प्रिया, वैष्णवी ने स्वागत गीत एवं एन एस एस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया

राज पप्पन द्वारा निर्देशित नाटक नारी सुरक्षा किया गया जिसमें नारियों को ठीक से समझने और उनका सहयोग करने की बात कही गई जिससे उनका मानसिक प्रताड़ना से बचाया जा सकता है नाटक में कृष्णकांत, सौम्या दीपांजलि प्रिय वर्मा प्रिया निषाद वैष्णवी दीक्षा प्रिंसी मुस्कान बानो और प्रांशु ने मंचन किया गया। स्वयंसेविका खुशी मिश्रा कार्यक्रम का फीडबैक दिया और अपने अनुभव साझा किया कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने शिविर के सातों दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ वंदना आनंद डॉ सुमेधा सचान डा सुनीता गुप्ता डॉ मोनू कुमार मिश्रा डॉ स्वप्निल भट्ट, तौसीफ मलिक, डॉ अरुण सिंह कविता वर्मा के साथ-साथ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं साक्षी पाठक, राहुल मोहन दीक्षित गुलजार अंशु कुमार खुशबू राजपूत मुस्कान बानो, दीपांजलि, आलीशा, उज्मा बानो, अलीशा आकांक्षा राजपूत आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Made india100news digtal media

To Top