सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध,मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कलान।
आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा चेयरमैन रविंद्र मिश्रा चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी के निर्देशानुसार आज तहसील कलान जनपद शाहजहांपुर में संगठन से जुड़े समस्त पत्रकार बंधुओ ने सीतापुर महोली के पत्रकार साथी राघवेंद्र की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या को लेकर तहसील अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित प्रभारी निरीक्षक कलान प्रभाष चंद को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्रा शैलेंद्र कुमार पाण्डेय,मुकेश राज,शिवशंकर दीक्षित,अशोक मैथिल,पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, सुरेंद्र पाल सिंह चौहान,आर सी गुप्ता,फुरकान खान,सत्यवीर सिंह चौहान,अजय कुमार गुप्ता,शमशाद खान,राकेश कुमार यादव,सोनू शर्मा,हरदेव शर्मा,रामचन्द्र गुप्ता,दिनेश पाल सिंह यादव,ललित यादव, सफीक मोहम्मद,राधा कृष्ण गुप्ता,श्याम सिंह,रवि राना,रवि कुमार यादव,भूपेन्द्र शर्मा, रजनीश गुप्ता,समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।