Type Here to Get Search Results !

खाना खत्म होने पर कार सावर बदमाशों में ताबड़तोड़ चलाई गोलियां ।



खाना खत्म होने पर कार सावर बदमाशों में ताबड़तोड़ चलाई गोलियां ।। 


कार सवार बदमाशों की गोलियों से घायल हुआ ढाबा संचालक । 


कर्मचारियों से जमकर की गई मारपीट ।। 


देर रात खाना खत्म होने पर बदमाशों ने अंजाम दी वारदात ।। 


पुलिस के आने से पहले ही भाग निकले कार सवार बदमाश । 


कार में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रात में जमकर मचाया कोहराम । 


पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी । 


घायल ढाबा संचालक को निजी अस्पताल में कराया भर्ती।


थाना सदर के ईदगाह स्थित अग्रवाल ढाबा बुधवार रात की बताई जा रही घटना ।।