धरातल पर धरा साई हुई मनरेगा योजना ,भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ गई मनरेगा योजना।
उत्तर प्रदेश सरकार की जिरोट्रांसलेन्स नीति कुद्रह ब्लॉक के कोप ग्राम पंचायत में हुई धरा साई।
ग्राम पंचायत में 117 मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी।
जबकि धरातल पर 117,तो दूर की बात है , कोई मजदूर भी नही दिखे मनरेगा मजदूर
117 मजदूरों की लग रही है फर्जी हाज़री।
गाँव में विकास पहुँचने से पहले ही विकास का दम घोट लेता है भ्रष्टाचारी प्राधन।
धरातल पर कही नही दिखे काम करते मनरेगा मजदूर,हवा हवाई चल रहा है मनरेगा ।
मनरेगा मजूदरों का कोप प्रधान मस्टर रोल में लगवा रहा है फर्जी हाजरी।
कुद्रह विकास खण्ड के कोप ग्राम पंचायत से जुड़ा है पूरा मामला।
*विकास अग्रहरि*
*9555581976*